Sunday, 20 March 2022

UPI PAY SETUP

 अब आपको पेमेंट करने के लिये इंटरनेट की जरूरत नहीं है। कभी न कभी आपको भी खराब इंटरनेट कनेक्शन की वजह से UPI पेमेंट में दिक्कत हुई होगी। इस समस्या को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए यूपीआई सिस्टम ने इसका हल निकाला है, जिसका नाम है '123PAY'। इस UPI पेमेंट सर्विस के जरिए फोन से डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है। अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो भी ये सर्विस काम करती है। स्‍मार्टफोन के अलावा फीचर फोन यूजर्स भी इस सिस्‍टम का इस्‍तेमाल कर डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसका पूरा प्रॉसेस...


क्या है इसका प्रॉसेस?


सबसे पहले आपको अपने फोन से 08045163666 पर कॉल करना होगा

इसके बाद कॉल शुरू होने के बाद अपनी पसंदीदा लैंग्वेज चुनें

इसके बाद आपको पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए 1 दबाना होगा

बताए गए IVR निर्देशों का पालन करते हुए अपना बैंक एकाउंट चूज करें

इसके बाद फिर से अपने फोन नंबर का इस्‍तेमाल कर पेमेंट को जारी रखने के लिए 1 दबाएं

इसके बाद अपना फोन नंबर इंटर करें और बताई गई कीज को दबाकर नंबर कंफर्म करें

अब इसके बाद एमाउंट टाइप करें और ट्रांजैक्‍शन को पूरा करने के लिए अपना UPI पिन टाइप करें 

इसके बाद आपका ट्रांजैक्शन हो जाएगा

फीचर फोन वाले मिस्ड कॉल से करें पेमेंट


इस तरह से आप इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस नंबर पर कॉल कर यूपीआई (UPI) पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्‍शन की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा आप फीचर फोन में मिस्ड कॉल के जरिए और प्रॉक्सिमिटी साउंड-बेस्‍ड पेमेंट्स के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। इस सिस्‍टम से फीचर फोन यूजर्स भी पेमेंट कर सकते हैं। इससे कई तरह की पेमेंट जैसे बिल पेमेंट, गाड़‍ियों के फास्‍टैग का रिचार्ज, मोबाइल बिल्‍स को जमा कर सकते हैं और एकाउंट बैलेंस भी पता किया जा सकता है। साथ ही अपने यूपीआई पिन को सेट और बदला जा सकता है। 

NPCI introduces innovative UPI payment options, including voice-enabled payments; know how it works

 NPCI launches voice-enabled UPI payments, credit lines, offline payments, and more to enhance India's digital payment ecosystem The Nat...